रात - रात जग करे जो चौकी ऐसा पहरेदार कहाँ है,
मै कैसी उलझन में उलझा समझ में कुछ भी आये ना,
खड़ा हूँ घर के सामने लेकिन पूछूं घर का द्वार कहाँ हैं |
मेरी जीवन रेखा देखो इसका आखिर पार कहाँ है,
ग़म के ढेर हजारों हैं पर खुशियों का अम्बार कहाँ है,
एक सवाल हैं मेरे दिल में जिसका हल मैं रब से मांगू,
मैं खुलकर जब ख़ुशी मनाऊं ऐसा अब त्यौहार कहाँ है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें