एक दास्ताँ मेरी अधूरी सी है
पास होके भी किसी से दूरी सी है,
कभी लगता है ये जिंदगी कुछ भी नहीं,
कभी लगता है जैसे ये ज़रूरी सी है |
******
वक़्त की भी कुछ मजबूरियां हैं शायद,
चाहता तो वो भी है कि हमें ग़म न मिलें,
कोशिश हमेशा यही करता है कि,
हमें खुशियाँ औरों से कम न मिलें |
******
दर्द से रिश्ता जाने कितना पुराना है,
जब तनहा देखता है चला आता है,
वो लम्हा जिसे हम भूल जाना चाहते हैं,
उसी लम्हे की याद ताज़ा का जाता है |
******
जब भी मुस्कुराने की कोशिश की,
इस दिल से ये आवाज़ आई,
तेरा रिश्ता तो ग़मों से बहुत गहरा,
फिर होठों तक ये मुस्कान कहाँ से आई |
******
एक बार फिर जिंदगी मुस्कुराई और गले लग गई,
शायद वक़्त की हकीकत इसे भी पता चल गई |
पास होके भी किसी से दूरी सी है,
कभी लगता है ये जिंदगी कुछ भी नहीं,
कभी लगता है जैसे ये ज़रूरी सी है |
******
वक़्त की भी कुछ मजबूरियां हैं शायद,
चाहता तो वो भी है कि हमें ग़म न मिलें,
कोशिश हमेशा यही करता है कि,
हमें खुशियाँ औरों से कम न मिलें |
******
दर्द से रिश्ता जाने कितना पुराना है,
जब तनहा देखता है चला आता है,
वो लम्हा जिसे हम भूल जाना चाहते हैं,
उसी लम्हे की याद ताज़ा का जाता है |
******
जब भी मुस्कुराने की कोशिश की,
इस दिल से ये आवाज़ आई,
तेरा रिश्ता तो ग़मों से बहुत गहरा,
फिर होठों तक ये मुस्कान कहाँ से आई |
******
एक बार फिर जिंदगी मुस्कुराई और गले लग गई,
शायद वक़्त की हकीकत इसे भी पता चल गई |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें