जिसको अपना सब कुछ माना
हर पल जिसको चाहा पाना .
ये कैसा इंसाफ है रब का,
उसने न हमको पहचाना.
उसकी ख़ुशी कि खातिर हम तो,
अपनी जान भी दें नजराना.
उसके बिन हम हम ही नहीं,
उसने क्यों न इतना जाना,
कहाँ जाएँ कैसे हम जीयें,
हमें है सारा जग अंजाना.
अपना उसको समझा हमने ,
उसने न चाहा अपनाना.
खैर ये दुनिया की रीति है,
कलियों का खिलकर मुरझाना,
शमा को पाने की चाहत में,
परवाने का हंसकर जल जाना,
तेज़ हवाएं हैं दुनियां की ,
मुश्किल है इनसे टकराना.
या रब मुझे बचाले वर्ना,
तय है 'सारंग' का जल जाना
हर पल जिसको चाहा पाना .
ये कैसा इंसाफ है रब का,
उसने न हमको पहचाना.
उसकी ख़ुशी कि खातिर हम तो,
अपनी जान भी दें नजराना.
उसके बिन हम हम ही नहीं,
उसने क्यों न इतना जाना,
कहाँ जाएँ कैसे हम जीयें,
हमें है सारा जग अंजाना.
अपना उसको समझा हमने ,
उसने न चाहा अपनाना.
खैर ये दुनिया की रीति है,
कलियों का खिलकर मुरझाना,
शमा को पाने की चाहत में,
परवाने का हंसकर जल जाना,
तेज़ हवाएं हैं दुनियां की ,
मुश्किल है इनसे टकराना.
या रब मुझे बचाले वर्ना,
तय है 'सारंग' का जल जाना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें