जिंदगी की धूप और छाँव को पहचानिए,
क्या है दुनिया क्या नगर क्या गाँव को पहचानिए|
कुछ है दिल में आदमी के कह नहीं सकता है वो,
इसलिए हर आदमी के भाव को पहचानिए|
ज़ख्म जो तुमने दिया था अब तलक वो हरा,
और अब जो दे रहे उस घाव को पहचानिए|
रास्ते में आपके जो अड़ गया बनकर पहाड़,
कोई अपने का ही है उस पाँव को पहचानिए|
जाने ये किस राह से किस मोड़ तक ले जायेगा,
देखो संभलो मन के इस भटकाव को पहचानिए|
हो ना चोट भारी दुश्मनों की आप पर,
दुश्मनों की चाल और हर दांव को पहचानिए|
हर अँधेरी रात संग लाती है सुबह की रोशनी,
इसलिए अंधियारे के घेराव को पहचानिए|
सुन पकड़ 'सारंग' अब इस वक़्त की पतवार को,
रुक नहीं सकती कभी इस नाव को पहचानिए|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें